नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत,, हाई लेवल कमेटी गठित, PM मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अत्यधिक भीड़भाड़ के बाद मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म 13 और 14 पर घटी, जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए अपनी ट्रेनों में चढ़ने के लिए एकत्र हुए थे. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट में मौतों की पुष्टि की.
दिल्ली फायर सर्विस को एक इमरजेंसी कॉल मिली और उसने तुरंत 4 दमकल गाड़ियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भेजा. इसके अतिरिक्त एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस ने घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया. भीड़भाड़ और हंगामे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के दावों का रेलवे के अधिकारियों ने खंडन किया और कहा कि यह घटना महाकुंभ के हजारों श्रद्धालुओं के प्लेटफार्मों पर एकत्र होने के बाद हुई.
कैसे मची भगदड़?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ की वजह से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। दरअसल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। भारी भीड़ होने की वजह से भगदड़ मच गई। यात्रियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
रेल मंत्री ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम नई दिल्ली स्टेशन पर तैनात की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने डॉक्टरों एवं अधिकारियों से बात की है और उचित निर्देश दिए हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा अलग-अलग अस्पतालों में बड़ा मेडिकल दल ड्यूटी पर लगा दिया गया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस भगदड़ पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।'
दिल्ली के LG का सामने आया बयान
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है। सीएस को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सीएस और सीपी को साइट पर रहने और राहत उपायों पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है। मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूं।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'