Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स का स्ट्रेस दूर करने के लिए गुजरात बोर्ड की नई पहल, बोर्ड द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 233 5500 जारी किया

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्टूडेंट्स का स्ट्रेस दूर करने के लिए गुजरात बोर्ड की नई पहल,   बोर्ड द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 233 5500 जारी किया
X

विजय तिवारी -

गुजरात बोर्ड ने छात्रों की मदद के लिए एक फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।जो खासतौर पर उन छात्रों के लिए उपयोगी होगा जो परीक्षा की तैयारियों, मानसिक तनाव या किसी अन्य शैक्षणिक समस्या का सामना कर रहे हैं।यह टो फ्री हेल्पलाइन नंबर, 27 जनवरी से 17 मार्च तक कार्यरत रहेगा. सुबह 11 बजे से शाम 06 बजे तक फोन कॉल कर सकते हैं विद्यार्थी या अभिभावक एक्सपर्ट काउंसलर और साइकोलोजिस्ट का मार्गदर्शन कर सकेंगे हासिल.इस पहल का उद्देश्य छात्रों को समय पर सहायता प्रदान करना और उनके शैक्षणिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

आमतौर पर बोर्ड की परीक्षा नजदीक आते ही कई विद्यार्थी डर महसूस करते हैं. कई विद्यार्थियों की शिकायत रहती है कि वह जो भी कोई तैयारी कर रहे हैं या जो भी कुछ पढ़ रहे हैं, वह उन्हें याद नहीं रहता. कई विद्यार्थी डिप्रेशन का शिकार तक हो जाते हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को गलत विचार भी आने लगते हैं. इन अनुभव को ध्यान में रखते हुए बोर्ड के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए गुजरात बोर्ड द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 233 5500 जारी किया गया है.

Next Story
Share it