Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली में 20 लाख रुपए की डील कर प्रतिबंधित कफ सिरप छोड़े जाने का मामला:क्राइम ब्रांच पर लगा आरोप,आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीजीपी को भेजी शिकायत, जांच के आदेश...

चंदौली में 20 लाख रुपए की डील कर प्रतिबंधित कफ सिरप छोड़े जाने का मामला:क्राइम ब्रांच पर लगा आरोप,आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीजीपी को भेजी शिकायत, जांच के आदेश...
X


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने चंदौली और वाराणसी क्राइम ब्रांच के प्रभारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि प्रतिबंधित कफ सिरप की दो ट्रकों में लदी खेप को छोड़ने की डील क्राइम ब्रांच के प्रभारियों द्वारा की गई है, जिसके एवज में 20 लाख रुपए लिए गए। मामले की शिकायत और सुर्खियों में आने के बाद एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने एएसपी को जांच सौंपी है और दो दिनों के अंदर आरोपों की पड़ताल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी को शिकायत भेज कर वाराणसी कमिश्नरेट तथा चंदौली क्राइम ब्रांच के प्रभारी आशीष मिश्रा पर 20 लाख रुपए लेकर प्रतिबंधित कफ सिरप की खेप छोड़ने का आरोप लगाया है, और जांच कर भ्रष्टाचार में लिप्त दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।अपनी शिकायत पत्र के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भेजा है, जो डिलिंग के समय एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया बताया जा रहा है।

स्क्रीन शॉट में चंदौली और वाराणसी कमिश्नरेट के क्राइम ब्रांच के प्रभारियों आशीष मिश्रा और मनीष मिश्रा का नाम लिखकर रिंग रोड फ़ेटेंसिया वाटर पार्क के पास ट्रक रोककर पैसों की डिमांड किए जाने की बात लिखी गई है, साथ ही जिन व्यक्तियों का यह माल बताया गया है, उनका भी नाम स्क्रीनशॉट में अंकित है।





अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इसके बाद इस संबंध में डील सुनिश्चित हो गई और ट्रक को छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि लोकेशन के आसपास के फुटेज की जांच और लोगों के सीडीआर से आरोपों की सत्यता की जांच की जा सकती है।

इस संबंध में एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी गई है। शुरुआती पूछताछ में आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस प्रकरण की पूरी गंभीरता और तथ्य के अवलोकन के आधार पर जांच जारी है।

Next Story
Share it