खुलासा: मुरादाबाद में सरकारी भूमि पर वक्फ की 200 से अधिक संपत्तियां, आजम का जाैहर विवि भी शामिल
![खुलासा: मुरादाबाद में सरकारी भूमि पर वक्फ की 200 से अधिक संपत्तियां, आजम का जाैहर विवि भी शामिल खुलासा: मुरादाबाद में सरकारी भूमि पर वक्फ की 200 से अधिक संपत्तियां, आजम का जाैहर विवि भी शामिल](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/23/531892-f55ea5bc-7be1-45bb-b885-680794f3a19a.webp)
मुरादाबाद मंडल में वक्फ की दावेदारी वाली 200 से ज्यादा संपत्तियां सरकारी जमीन पर हैं। शासन को हाल ही में भेजी गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इसमें रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय की काफी जमीन व गुमसानी स्थित महादेव मंदिर भी शामिल है। मुरादाबाद जिले में भी कई हेक्टेयर सरकारी जमीन वक्फ के नाम पर दर्ज पाई गई।
मंडल में इस तरह की सबसे ज्यादा संपत्तियां मुरादाबाद में ही हैं। शासन के निर्देश पर मंडल में वक्फ की संपत्तियों का सत्यापन कर लिया गया है। इस संबंध में कमिश्नर ने सभी जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शासन को डाटा भेजा है। मुरादाबाद जिले में प्रशासन के रिकॉर्ड में वक्फ की 1600 संपत्तियां मुरादाबाद में हैं, जबकि वक्फ बोर्ड का दावा 8000 से ज्यादा संपत्तियों पर है।
वहीं रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय के मामले में कमिश्नर का कहना है कि शत्रु संपत्ति को वक्फ की संपत्ति दर्शाया गया था। बाद में संबंधित व्यक्ति ने आकर उस संपत्ति पर अपना दावा भी ठोका। वहीं संभल के गुमसानी गांव के महादेव मंदिर को वक्फ में दर्शाया गया है। यह मंदिर 1.47 हेक्टेयर में फैला हुआ है। प्रशासन ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर है।
हालांकि, इस मामले में निर्णय क्या रहा, इसकी जानकारी प्रशासन ने साझा नहीं की है। पुराने रिकॉर्ड के मुताबिक मंदिर सहित 6.5 एकड़ जमीन को हड़पकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई थी।
कानून में संशोधन के बाद दिखेगा असर
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई या आगे की जांच नहीं की जा रही है। शासन को अभी सिर्फ जानकारी भेजी गई है। माना जा रहा है कि वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के बाद इन संपत्तियों पर बड़ा असर देखनेे को मिल सकता है।