महाकुंभ 2025 - स्वदेशी जागरण मंच ने शुरू किया डिजिटल हस्ताक्षर अभियान
स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के द्वारा आयोजित डिजिटल हस्ताक्षर अभियान
आज स्वदेशी महाकुंभ 2025 के स्वदेशी शिविर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्प अंजलि अर्पित कर प्रारंभ हुआ आज से डिजिटल हस्ताक्षर अभियान को शुरू किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी जी, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय बलराज जी भाई साहब विशिष्ट अतिथि जिला न्यायाधीश मानस जी कार्यक्रम की प्रस्तावना विभाग संयोजक से गंगेश नारायण जी ने रखा, स्वावलंबी भारत अभियान के डिजिटल हस्ताक्षर को विस्तार से प्रांत पूर्णकालिक श्रीमान विवेक कुमार जी ने रखा कुशल संचालन प्रयागराज के पूर्णकालिक अंकित जी ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक शिवम त्रिपाठी जी ने किया इस अवसर पर श्रीमान विजेंद्र मनी, प्रवीण शुक्ला जी, अशोक जी एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच ने डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य भारतीय उत्पादों और सेवाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और विदेशी उत्पादों के मुकाबले स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इस अभियान के माध्यम से लोग डिजिटल हस्ताक्षर करके स्वदेशी उत्पादों के प्रति अपनी सहमति और समर्थन व्यक्त कर सकते हैं।
यह अभियान मुख्य रूप से स्वदेशी उद्योगों के समर्थन के लिए है, ताकि भारतीय कंपनियां और उत्पाद वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी बन सकें और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। स्वदेशी जागरण मंच का मानना है कि इस तरह के अभियानों से भारत में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
अभियान के तहत लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने हस्ताक्षर देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे यह संदेश फैल सके कि स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करना देशहित में है।
डा अवनीन्द्र कुमार
प्रांत प्रचार प्रमुख
स्वदेशी जागरण मंच, काशी प्रांत पूर्वी_उप्र