Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025; नाव वाले ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़ रुपये, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की

महाकुंभ 2025; नाव वाले ने 45 दिन में कमाए 30 करोड़ रुपये, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की
X

प्रयागराज : संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है. इस महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था के संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ मेले का आयोजन 45 दिनों तक हुआ था, जिसमें लोगों को खूब रोजगार मिला. किसी ने दातुन बेचकर कमाई की तो किसी ने चाय बेचकर. अब ऐसे शख्स की कहानी सामने आई है, जिसने नाव चलाकर 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये की कमाई की है.

नाविक पिंटू महरा ने बताया कि योगी सरकार ने जो इंतजाम कुंभ में किया था, उससे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी और उनको महाप्रसाद के तौर पर ये मेहनत का फल मिला. उन्होंने बताया कि महरा खानदान में 500 से ज्यादा सदस्य नाव चलवाने का ही करोबार करते हैं. इनकी 100 से ज्यादा नावें हैं और आसपास के इलाकों से भी इन लोगों ने नाव मंगवाकर चलवाईं. महरा परिवार का कहना है कि इस सरकार में उन्हें सम्मान मिला और रोजगार भी मिला. इस कुंभ की कमाई वो कभी भुला नहीं सकते. इतना पैसा सभी नाव वालों ने पहली बार ही देखा होगा. उन्होंने कहा कि अगला कुंभ इससे भी दिव्य और भव्य होगा. इसका भी रिकॉर्ड प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाकर तोड़ेंगे, फिलहाल यदि मौका मिलता है तो मोदी-योगी से आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे.

नाविकों का कहना है कि महाकुंभ के बाद इस परिवार में खुशी का माहौल है. दरअसल, कुंभ में इतने ज्यादा श्रद्धालु आए, जिससे उन्हें पूरे 45 दिन काम मिला और एक भी दिन इनकी नाव खाली नहीं रही. इस परिवार में 100 से ज्यादा नाव हैं. सभी ने मिलकर 30 करोड़ की कमाई की है.

विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चा करते हुए बताया था कि एक नाविक परिवार के पास 130 नावें थीं, उसने महाकुंभ के दौरान सिर्फ 45 दिनों में कुल 30 करोड़ रुपये कमाए, यानी प्रत्येक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये कमाए. अगर प्रत्येक नाव से रोजाना की कमाई की बात करें तो यह 50 से 52 हजार रुपये होती है.

Next Story
Share it