सपा नेता ने 2027 के चुनाव को लेकर गुटबाजी की खोली पोल, सोशल मीडिया पर वायरल
विचारधारा पर गुटबंदी भारी, नही रूकी तो होगा बड़ा नुकसान:तालिब अंसारी
मुरादाबाद, सपा मुखिया अखिलेश यादव के नाम जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट मे सपा नेता हाजी तालिब अंसारी ने कहा है कि विचारधारा पर गुटबंदी भारी पड़ गई है उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की कामयाबी की बुनियाद उसकी विचारधारा पर होती है नेता जी समाजवादी थे और उन्होंने इसी विचारधारा को लेकर सपा का गठन किया ताकि समाज के दलित,पिछड़े, किसान, अल्पसंख्यक, नौजवान और महिलाओं आदि को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षिक समानता और सभी क्षेत्रों मे समान हिस्सेदारी मिल सके जिसको आज मा. अखिलेश यादव जी पी.डी.ए के नाम से आगे ले जाना चाहते हैं इसके सकारात्मक नतीजे लोकसभा चुनाव मे देखने को मिले उन्होंने कहा कि कुछ अपवाद को छोड़कर लगभग टिकट वितरण ठीक था उप चुनाव मे मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा का जो परिणाम आया उसका मुख्य कारण गुटबंदी था टिकट दिलाने वाले गुट के नेता पार्टी अपने निजि स्वार्थ और प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहे थे जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्टी की जमानत जब्त हो गई समाजवादी पार्टी के राजनीतिक इतिहास की यह सबसे बड़ी हार थी उन्होंने कहा कि इस हार के बाद भी अभी तक कोई सुधार नही हुआ बल्कि गुटबाज़ी और चरम पर पहुँच गई अब मुरादाबाद ही नही बल्कि प्रदेश भर मे कुछ इसी तरह की परिस्थितियां हैं क्योंकि यह गुटबंदी ऊपर से नीचे की तरफ आई है!
उन्होंने कहा जो वैचारिक रूप से समाजवादी हैं वह इस पीड़ा का दंश झेल रहे हैं क्योंकि गुटो मे बंटे नेताओं ने इस बीमारी को निचले स्तर पर फैला दिया है विशेषरूप से माननीय इस मामले मे बहुत आगे निकल गए हैं उन्होंने संगठन की कुंडली पर अपने वफादार खादिम बैठा दिये हैं उनको पार्टी की नीति और मिशन से कोई सरोकार नही जो पार्टी का बुनियादी कार्यकर्ता है वह समाजवादी पार्टी और अपने नेता अखिलेश यादव के मिशन को आगे लेकर चलना चाहता है लेकिन गुटबाज़ी उसके रास्ते का सबसे बड़ा काँटा है क्योंकि वह तो शुद्ध समाजवादी है वह पार्टी के नेताओं के पास जाते हुए डरता है क्योंकि उसको गुटबाज़ो ने बाँट दिया है संगठन भी माननीय नेताओं के चहेतों के कब्ज़े मे हैं अब बेचारा कार्यकर्ता जाए तो जाए कहाँ!
उन्होंने कहा जल्द ही इस गुटबाज़ी का इलाज नही हुआ तो यह दीमक नेता जी और समजवादियों की वर्षो की तपस्या को चाट जायेगी समय रहते उपाय आवश्यक है आगे कहा समय समय पर पार्टी हित मे अवगत कराने का अभियान 2027 की सफलता पाने तक जारी रहेगा।