Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 207 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार...

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 207 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार...
X


चंदौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगभग चार लाख रुपये की शराब बरामद

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां कोतवाली चंदौली पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही 207 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोडरिया स्थित एक मकान में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए मकान की घेराबंदी कर तलाशी ली, जहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश कटारिया उर्फ काशी पुत्र सुनील कटारिया (निवासी वेस्ट रामनगर, थाना सिटी, जनपद सोनीपत, हरियाणा) और आशीष सिंह उर्फ बोलबम सिंह पुत्र मंगला सिंह (निवासी कोडरिया, थाना चंदौली) के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान लकड़ी और उपलों के नीचे छिपाकर रखी गईं नौ बोरियों से रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की (सेल इन हरियाणा) की 750 एमएल की 168 बोतलें तथा 375 एमएल की 216 बोतलें बरामद हुईं। कुल बरामद शराब की मात्रा लगभग 207 लीटर है।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि शराब को हरियाणा राज्य से जूमकार के जरिए गाड़ी बुक कर लाया गया था, जिसे बिहार में बेचने की योजना थी। अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम कोडरिया के बाहर एक भट्ठे के पास खड़ी टाटा पंच वाहन भी बरामद कर सीज कर दी गई है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली चंदौली में अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 93/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक राजेंद्र यादव और हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।

Next Story
Share it