चंदौली में अवैध शराब का बड़ा भंडाफोड़: गोदाम से तस्करी करते पकड़े गए 22 लोग, महिलाओं की भी संलिप्तता उजागर

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली: जिले में अवैध शराब के धंधे पर बड़ा प्रहार करते हुए आबकारी प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर में बड़े गोदाम का खुलासा हुआ, जहां भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण कर तस्करी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जिले के एक गुप्त स्थान पर अवैध शराब का बड़ा जखीरा जमा किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। शुक्रवार रात अचानक छापेमारी की गई, जिसमें शराब से भरा एक बड़ा गोदाम पकड़ा गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद कीं।प्रारंभिक जांच में सामने शराब की विभिन्न ब्रांड्स का भंडारण कर बिहार में तस्करी के गोरखधंधे को अंजाम दिया जाता था। इस गोरखधंधे में शामिल महिलाओं की संलिप्तता ने पुलिस को भी चौंका दिया। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं पुरुषों के साथ पिट्ठू बैग में शराब की खेप लेकर बिहार बेचने जाती थीं। महिलाओं द्वारा इस गोरखधंधे में सक्रिय भूमिका निभाने का मंतव्य यही है कि किसी को शक न हो और पुलिस की नजर से बचा जा सके।
फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य बड़े नामों तक भी पहुंचा जा सके। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। हालांकि पूरी छापेमार कार्रवाई के पश्चात भी अभी तक किसी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।