पशुओं से क्रूरता करने वाले नवी अहमद के दाहिने पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सीतापुर। संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिए पशुओं के साथ क्रूरता करके वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) व थाना मानपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार की सुबह चंपापुर मोड़ के पास मंगलवार सुबह नाकेबंदी की थी। इसी दौर वहां से बाइक से एक युवक निकला। संदिग्ध दिखने पर युवक को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस पर फायरिंग करने लगा बदमाश
इस पर वह पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने नाम तालगांव के अंगरासी निवासी नवी अहमद उर्फ़ शेरा बताया। उसके पास से तमंचा कारतूस के साथ ही बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में पुलिस को नवी की तलाश थी।
बदमाश पर दर्ज हैं 18 मुकदमे
बदमाश नवी अहम थाना तालगांव और मानपुर इलाके में घूम-घूमकर अपराध करता है। नवी पर तलागांव और मानपुर 18 मुकदमा लिखे हैं। इसमें पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही अवैध शस्त्र रखने और जानलेवा हमला के भी मुकदमा है।
नवी अहमद उर्फ शेरा अभ्यस्त अपराधी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
-चक्रेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक