Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीडीओ कुदरहा के लिए चुनौती बना 26 जनवरी के दिन रसूलपुर में लगी फर्जी हाजिरी के मस्टर रोल को जीरो करना

बीडीओ कुदरहा के लिए चुनौती बना 26 जनवरी के दिन रसूलपुर में लगी फर्जी हाजिरी के मस्टर रोल को जीरो करना
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

बीडीओ कुदरहा के लिए चुनौती बना 26 जनवरी के दिन रसूलपुर में लगी फर्जी हाजिरी के मस्टर रोल को जीरो करना

- बीडीओ कुदरहा के मिलीभगत से मात्र एक ग्राम पंचायत रसूलपुर में 26 जनवरी के दिन लगाई गई मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी

- 26 जनवरी के दिन अवकाश होने पर भी 112 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाना बना चर्चा का विषय

- ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक / महिला मेट , सचिव , टी ए द्वारा सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयास जारी

भ्रष्टाचार मामले में बहुर्चित विकासखण्ड कुदरहा अपना नाम आगे बढ़ाने में जुटा है जिसका मुख्य कारण खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज की मनमानी / लापरवाही है । जहां एक तरफ पूरा देश 26 जनवरी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने में जुटा था वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत रसूलपुर के ग्राम प्रधान मदन चन्द्र 112 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में जुटे थे । आप जानते हैं कि 26 जनवरी के दिन सार्वजनिक अवकाश होता है और सभी सरकारी / प्राइवेट विद्यालयों / कार्यालयों समेत अन्य स्थानों पर 26 जनवरी का पर्व मनाया जाता है । 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज द्वारा यदि विकासखण्ड कुदरहा के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की जांच की जाती है तो सार्वजानिक अवकाश के दिन अर्थात् 26 जनवरी के दिन 112 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी ग्राम पंचायत रसूलपुर में ग्राम प्रधान मदन चन्द्र द्वारा नही लगाई जाती । 26 जनवरी के दिन कुदरहा ब्लाक में मात्र एक ग्राम पंचायत रसूलपुर में मनरेगा फर्जीवाड़ा करके सरकारी धन का बंदरबांट करने का प्रयास जारी हैं जिसमें खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज , रोजगार सेवक / महिला मेट , सचिव , टीए समेत जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं । 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस ) के दिन ग्राम पंचायत रसूल पुर में 112 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और विकासखण्ड कुदरहा में भी तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है कि 26 जनवरी के दिन 112 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना गलत है । अब उक्त जारी मस्टर रोल का भुगतान खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज पर निर्भर है कि रसूलपुर का जारी मस्टर जीरो करेंगे या सुविधा शुल्क लेकर फर्जी भुगतान कर मामले को रफा दफा करेंगे । ग्राम पंचायत रसूलपुर में 26 जनवरी के दिन लगे 112 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी वाले मस्टर रोल को जीरो करना किसी चुनौती से कम नहीं है । उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा आलोक कुमार पंकज का फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर निकला ।

Next Story
Share it