Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में 28 से 30 जनवरी तक रहेगा अवकाश, महाकुंभ की वजह से लिया गया फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ में 28 से 30 जनवरी तक रहेगा अवकाश, महाकुंभ की वजह से लिया गया फैसला
X

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज में 28 व 30 जनवरी को भी अवकाश घोषित किया गया है। इसके बदले में शनिवार 17 मई व शनिवार 23 अगस्त को हाई कोर्ट खुला रहेगा। महानिबंधक राजीव भारती ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है।

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ व यातायात प्रतिबंधित होने के कारण हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने मुख्य न्यायाधीश से अवकाश घोषित करने की मांग की थी। हाई कोर्ट की प्रधान पीठ में 29 जनवरी को पहले ही अवकाश घोषित किया गया है।

देर शाम जारी की गई अधिसूचना

बार एसोसिएशन ने अपार भीड़ और ट्रैफिक प्रतिबंधों से हाई कोर्ट आने जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश से मौनी अमावस्या पर्व से दो दिन पहले और एक दिन बाद (27 से 30 जनवरी) अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इस संबंध में प्रस्ताव पास किया था। सोमवार को हाई कोर्ट खुला लेकिन आवागमन में परेशानी के कारण नो एडवर्स ऑर्डर का प्रस्ताव भी रहा। देर शाम रजिस्ट्रार जनरल ने अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से संचालित फोटो सेंटर भी 28, 29 और 30 जनवरी को बंद रहेगा। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रेस सचिव पुनीत शुक्ल ने दी है।

कैट में भी अवकाश घोषित

मौनी अमावस्या की भीड़ को देखते हुए केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की प्रयागराज पीठ में भी 28 से 30 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि प्रधान पीठ की डिप्टी रजिस्ट्रार कंचन शर्मा की अधिसूचना के अनुसार इसके स्थान पर पांच एवं 26 अप्रैल तथा तीन मई कार्य दिवस होगा।

Next Story
Share it