Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों फैजान, बंटी और हाशिम को पुलिस ने सिखाया सबक, मांगने लगे माफी

छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों फैजान, बंटी और हाशिम को पुलिस ने सिखाया सबक, मांगने लगे माफी
X
आगरा : स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले शोहदों के तेवर नरम पड़े. आरोपी युवक दबंगई करते हुए स्कूली छात्राओं को राह चलते छेड़ते थे और इतना ही नहीं छात्राओं के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते थे, अब वहीं शोहदे लगड़ाते हुए कान पकड़कर माफी मांग रहे है. आगरा पुलिस ने तीन आरोपियों हवालात की हवा खिला दी. स्कूल से आती हुई छात्राओं को रास्ते में रोककर उनके साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदे अब सलाखों के पीछे है.

दरअसल आरोप है कि बुधवार को इन आरोपियों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और जब छात्राओं ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर दी. यह सब देखकर अन्य छात्राएं भी डर गई और शोहदों ने दबंगई दिखा दी. जब आरोपी छात्राओं के साथ कर रहे थे तो छात्राएं चिल्ला रही थी, आवाज सुनकर कॉलेज का गार्ड पहुंच गया तो गार्ड के साथ भी मारपीट कर दी. बुधवार को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद छात्राएं घर जा रही थी तभी काली पल्सर बाइक पर सवार युवकों ने गंदे कमेंट किए और मारपीट की. इस मामले की कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर ने थाना सदर पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.


छेड़छाड़ के तीन आरोपी गिरफ्तार

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में डीसीपी सिटी और एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने तीन आरोपी फैजान, बंटी और हाशिम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बंटी के ऊपर 9 मुकदमे दर्ज है. इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी सदर विनायक भोंसले ने जानकारी देते हुए बताया है कि कॉलेज की छात्राओं के छेड़छाड़ मारपीट का सामने आया था. मामले में छात्राओं को भरोसा दिलाया गया था कि आरोपियों पर कार्रवाई होगी. तीन युवकों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से हुई है. तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है.

Next Story
Share it