फ्लाइट से मेरठ आए बदमाश, पुलिसकर्मी की मां सहित 3 महिलाओं को लूटा, कहा- ईद की कर रहे थे तैयारी

मेरठ जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां दो युवक कई घंटे तक चेन स्नेचिंग कर लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे. आरोपियों ने तीन महिलाओं के साथ लूटपाट की थी. इनमें से एक एसएसपी ऑफिस में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की मां और दूसरी मुरादाबाद में तैनात सिपाही की भाभी है. इन चेन स्नेचिंग के मामलों से इलाके की महिलाओं में डर का माहौल है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
अहमदाबाद से मेरठ लूट करने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
— Suryakant (@suryakantvsnl) March 28, 2025
हवाई जहाज में सवार होकर मेरठ पहुंचे थे दो बदमाश, चार घंटे में बदमाशों ने तीन महिलाओं से लूटी सोने की चैन
सूचना पर SSP के निर्देश पर बदमाशो के लिये बिछाया गया जाल, चैकिंग अभियान चला पुलिस ने एक बदमाश पकड़ा दूसरा… pic.twitter.com/YjYuseA9J8
आरोपियों तीन वारदातों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद, चौथी लूट के लिए मेरठ के रुड़की रोड पर मुड़ गए. हालांकि, वह इस बार अपने काम को अंजाम देने में सफल नहीं रहे. पुलिस पहले से ही वहां निगरानी किए हुए थी. पुलिस ने करीब 2 बजे के समय दोनों आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया. इस बीच पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया, जिसके चलते बाइक शील कुंज के पास फिसल गई.
ईद की तैयारी के लिए कर रहे थे लूट
बाइक के फिसलने से एक आरोपी आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया और पुलिस ने मौके पर ही उसको गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी आरिफ ने बताया कि वह लूट ईद की तैयारी के लिए कर रहा था. आरोपी ने यह भी बताया वह इस लूट के बाद घर के लिए अहमदाबाद लौट जाते.
पुलिस ने आरोपी आरिफ के पास से अहमदाबाद वापसी का टिकट, एक पिस्टल, कारतूस और कुछ लूट का सामान बरामद किया है. बाकी का लूट का सामान दूसरे आरोपी इमरान के पास बताया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.