महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त; पिता-पुत्र समेत तीन मरे व 30 जख्मी
![महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त; पिता-पुत्र समेत तीन मरे व 30 जख्मी महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त; पिता-पुत्र समेत तीन मरे व 30 जख्मी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/01/29/532054-240add2d-1a52-4d94-9dd2-8f321e3982e3.webp)
लखीमपुर। : बुधवार को घने कोहरे ने जिले के दो अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में उत्तराखंड के पिता पुत्र समेत तीन लोगों की जान ले ली, जबकि दोनों हादसों में 30 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुंभ मेले से वापस आ रहे टनकपुर के निवासी की गाड़ी ओयल चौकी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। जिसमें पिता और बेटे की मृत्यु हो गई। बाकी घायल अस्पताल मोतीपुर में भर्ती हैं। इस सड़क हादसे में टनकपुर निवासी 18 वर्षीय करन आर्य और 55 वर्षीय तुम्हारे गोविंद आर्य की मौके पर मौत हो गई।
बताया जाता है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी, लेकिन हादसे की भयावहता को देखकर अचानक उनके हृदय की गति रुक गई। जिससे दोनों पिता पुत्र की उसमें मौत हो गई।
गैस टैंकर और श्रद्धालुओं से भरी ट्राली की भीषण टक्कर, एक की मौत
वहीं दूसरी ओर मितौली थाना क्षेत्र में भीखमपुर नहर पर गैस टैंकर और श्रद्धालुओं से भरी ट्राली आपस में टकरा गई। भीषण टक्कर के बाद गैस टैंकर, ट्राली के उपर पलट गया। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बुधवार दोपहर फरधान के पचपेड़वा से पचास श्रद्धालुओं से भरी ट्राली। टेढ़ेनाथ मंदिर जा रही थी। नहर के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को गैस टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंकर, ट्राली के उपर ही पलट गया। जिससे उसके नीचे दबकर कैलास उर्फ़ खुन्नू महात्मा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों में अधिकांश महिला व बच्चे हैं। घायल अंजलि, आरती, सुनीता, रिंकी समेत 24 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एम्बुलेंस के साथ मौजूद है। टैंकर में गैस रिसाव हो रहा है। जिसके चलते एक किलोमीटर तक सड़क को खाली करा दिया गया है। लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पूरी तरह बंद है।