Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर: एंटी करप्शन की टीम ने विकास भवन के लेखाकार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, ऑडिट के लिए मांग रहे थे 30 हजार रिश्वत

जौनपुर: एंटी करप्शन की टीम ने विकास भवन के लेखाकार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, ऑडिट के लिए मांग रहे थे 30 हजार रिश्वत
X

सिकरारा (जौनपुर)। विकास भवन के एक वरिष्ठ लेखा परीक्षक को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने शुक्रवार को मछलीशहर रोडवेज परिसर के पास से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार ने विकास भवन में तैनात वरिष्ठ लेखा परीक्षक सत्य नारायण जो कि सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर, भेलारा, बेलवाई माधोपुर के निवासी के खिलाफ शिकायत कर आरोप लगाया था कि मेरी मां सुदामा परशुरामपुर गांव की प्रधान है।

उनके द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की ऑडिट करने के एवज में लेखा परीक्षक द्वारा तीस हजार रुपए की मांग की गई। जिसकी सूचना उन्होंने एंटी करप्शन वाराणसी की टीम को दिया। आरोप है कि उक्त शिकायतकर्ता ने लेखा परीक्षक को पैसे देने के लिए मछलीशहर रोडवेज परिसर पर बुलाया।

Next Story
Share it