Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया में 30 लाख का घोटाला..., FIR के बाद निलंबित सचिव गायब; ठिकानों पर छापा मार रही पुलिस

बलिया में 30 लाख का घोटाला..., FIR के बाद निलंबित सचिव गायब; ठिकानों पर छापा मार रही पुलिस
X

ब्लाक मुरली छपरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोड़हरा नौबरार के सचिव और प्रधान द्वारा बिना कार्य कराए करीब 30 लाख रुपये का भुगतान करने के मामले में एडीओ पंचायत की तहरीर पर सचिव देवानंद गिरी पर एफआईआर दर्ज की गई है। एक दिन पहले भी उनको निलंबित किया गया था।

एफआईआर आरै निलंबन के बाद आरोपी सचिव कहीं भाग गया है। उसकी तलाश में पुलिस संबंधित ठिकानों पर छापा मार रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली थी।

मामले में आरोपी प्रधान के विरुद्ध भी पंचायत अधिनियम के तहत जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है। संलिप्त कर्मचारियों की जांच जिला विकास अधिकारी को सौंपी गई है। तहरीर में सहायक विकास अधिकारी पंचयात डीएन तिवारी ने बताया कि बीडीओ ने गांव में विकास कार्यों की जांच की थी।

कुल 44 कार्यों का विवरण उपलब्ध कराया गया। इसमें घोर अनियमितता पाई गई। तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी देवानन्द गिरी ने बार-बार पत्रावली मांगे जाने पर भी कोई बिल बाउचर, कार्ययोजना, प्रस्ताव, टेन्डर की कापी, ईस्टीमेट आदि नहीं दिया। देवानन्द गिरी ने शासकीय धन का दुरुपयोग किया है। सीओ फहीम कुरैशी ने बताया कि निलंबित सचिव देवतानन्द गिरी पर बैरिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

कोडरहा नौबरार पंचायत में बिना कार्य कराए सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर धन निकालने की लिखित शिकायत ग्रामीण द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई थी। जिसकी जांच मेरे द्वारा किया गया। जिसमें भारी अनियमितता पाई गई और उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई थी। जिसके आधार पर सचिव को निलंबित कर दिया गया है। - श्रवण कुमार गुप्ता,बीडीओ, मुरली छपरा ब्लॉक।

विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर जांच कराई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। रिपोर्ट के आधार पर सचिव को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया गया है। साथ ही प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी जा रही है। - ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी, बलिया।

Next Story
Share it