प्रयागराज: महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान, हजारों ने लगाई पवित्र डुबकी, सुबह 3.30 बजे से सीएम योगी ने रखी नजर
![प्रयागराज: महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान, हजारों ने लगाई पवित्र डुबकी, सुबह 3.30 बजे से सीएम योगी ने रखी नजर प्रयागराज: महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान, हजारों ने लगाई पवित्र डुबकी, सुबह 3.30 बजे से सीएम योगी ने रखी नजर](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/03/532195-gi1mx-ra8aa-ne5.webp)
महाकुंभ में बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान किया जा रहा है. लाखों की तादाद में आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. मौनी अमावस्या पर दूसरे अमृत स्नान के समय मची भगदड़ के बाद सीएम योगी पूरी तरह से हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी सुबह 3:30 बजे से लखनऊ में अपने सरकारी आवास में वॉर रूम में डीजीपी , प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं और जरूरी निर्देश दे रहे हैं.
महाकुंभ में आज यानी सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान हो रहा है. लाखों लोग संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ बारीकी से नजर रखे हुए हैं. सीएम योगी सुबह 3.30 बजे से अमृत स्नान के चलते सभी तैयारियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. सुबह साढ़े तीन बजे से सीएम लखनऊ में अपने सरकारी आवास में वॉर रूम में डीजीपी , प्रमुख सचिव गृह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ बसंत पंचमी के अमृत स्नान का लगातार अपडेट ले रहे हैं और जरूरी निर्देश दे रहे हैं.
यूपी सरकार के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे तक बसंत पंचमी स्नान पर्व पर 62.25 लाख लोगों ने अब तक स्नान कर लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, सीएम योगी खुद हर हालात पर सुबह 3:30 बजे से नजर रख रहे हैं ताकि मौनी अमावस्या अमृत स्नान के मौके पर जो भगदड़ मची थी ऐसे हालात दोबारा पैदा न हो.
सुबह होते ही अमृत स्नान हुआ शुरू
सुबह होते ही कई अखाड़ों के नागाओं सहित साधुओं ने त्रिवेणी संगम की तरफ अपनी औपचारिक यात्रा शुरू की. सुबह 6 बजे तक पहले अखाड़े के बाद अब तक कई अखाड़े आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इनफार्मेशन डायरेक्टर शिशिर ने कहा कि सुबह 4 बजे तक 16.58 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर लिया है. 13 जनवरी से अब तक डुबकी लगाने वालों का कुल आंकड़ा 34.97 करोड़ तक पहुंच गया है.
सीएम योगी ने दी बधाई
बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. महाकुंभ-2025, प्रयागराज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई.