Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजली विभाग ने आठ गांव में छापा मारकर 39 जगह पकड़ी चोरी

मुजफ्फरनगर। ऊर्जा निगम की टीम ने आठ गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की है। लगभग 39 मकानों, दुकानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। यह वह स्थान हैं, जहां बिल अधिक बकाया होने पर ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काट दिया था। उसके बाद भी उपभोक्ता ओटीएस में पंजीकरण नहीं करा सके हैं। छापेमारी में इनके यहां पर बिजली जलती मिली है।

इसकी जांच होने पर उपभोक्ता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं। इनके विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया है। ऊर्जा निगम ने 16 दिसंबर से एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना लागू की है। योजना का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें पंजीकरण के साथ निगम अपना राजस्व वसूल रहा है।

अभी तक एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें पंजीकरण से मुंह मोड़ने वालों के विरुद्ध कनेक्शन काटने की कार्रवाई चल रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गुरुवार को एसडीओ, अवर अभियंता की टीम बनाकर कार्रवाई की गई है।

जिसमें निरमाना में पांच, संधावली में छह, मिमलाना में छह, रोहाना में छह, किनोनी और हड़ोली में तीन-तीन, मंथेड़ा में तीन, भोपा में छह, बघरा में पांच उपभोक्ता ऐसे मिले हैं, जिनका बकाया होने पर कनेक्शन कट गया था। इनके घरों पर बिजली जलती मिली है। इस पर विद्युत चोरी अधिनियम में इनके विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। निगम की कार्रवाई से बकाएदार उपभोक्ताओं में अफरातफरी मच गई।

30 कनेक्शन काटे, पांच के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

वहीं, चांदीनगर में दो जिलों की विजिलेंस टीम ने तीसरे दिन भी ढिकौली, बड़ागांव और महरामपुर में छापेमारी की। टीम ने बकाया जमा न करने पर 30 कनेक्शन काटे और बिजली चोरी करने पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल जमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को भी बागपत, लोनी और गाजियाबाद की विजिलेंस टीम ने ढिकौली में चल रहे गन्ना क्रशरों पर छापेमारी की। बकाया जमा न करने पर तीन लोगों के कनेक्शन काटे।

इसके अलावा बड़ागांव गांव में छापेमारी के दौरान 15 कनेक्शन काटे और तीन लोगों के खिलाफ बिजली की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। महरामपुर गांव में छापेमारी में बिल जमा न करने पर 12 लोगों के कनेक्शन काटे और दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान एसडीओ विनय कुमार, जेई संदीप कुमार, विनय शर्मा मौजूद रहे।

Next Story
Share it