Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मिल्कीपुर उपचुनाव में आज पूरा दम लगाएगी भाजपा, सरकार के आठ मंत्री और 40 विधायकों को म‍िला ये टास्‍क

मिल्कीपुर उपचुनाव में आज पूरा दम लगाएगी भाजपा, सरकार के आठ मंत्री और 40 विधायकों को म‍िला ये टास्‍क
X

लखनऊ। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन है। योगी सरकार के आठ मंत्री व 40 विधायक उपचुनाव के रण में कमल खिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। ये घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील भी करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी सोमवार को मिल्कीपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। वे यहां प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे।

मिल्कीपुर का उपचुनाव योगी सरकार व भाजपा के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ गया है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बड़े आयोजन के बाद भी फैजाबाद लोकसभा सीट सपा के अवधेश प्रसाद से हार गई थी। सपा ने इसे बहुत प्रचारित भी किया था।

अवधेश प्रसाद के त्‍यागपत्र देने के कारण खाली हुई थी सीट

अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से ही विधायक थे, उनके त्यागपत्र देने के कारण यह सीट रिक्त हुई थी। अब उनके बेटे यहां से सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेना चाहती है। यही वजह है कि योगी सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री यहां लंबे समय से कैंप कर रहे हैं। इनमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू प्रमुख हैं।

Next Story
Share it