Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चंदौली: प्राथमिक स्तर के 45 बच्चे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

चंदौली: प्राथमिक स्तर के 45 बच्चे राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
X


विधायक रमेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जिला और मंडल स्तर पर मिली सफलता

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से 45 प्राथमिक विद्यालय के बच्चे राज्यस्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने लखनऊ रवाना हुए। इन बच्चों के दल को डीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने चकिया त्रिमुहानी से बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बता दें कि इन बच्चों ने पहले जिला स्तर और मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बच्चों के साथ उनके शिक्षक और रसोइया भी यात्रा में शामिल हैं।

बच्चों के दल को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करने के बाद विधायक जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कारण राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।विधायक ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जनपद का नाम रोशन करेंगे।इस दौरान संजय कनौजिया ,भीम मोदी, तौफीक अहमद, सुनीता तिवारी, सुनीता गौतम, सुमित अन्य उपस्थित रहे।

Next Story
Share it