चंदौली में बैंक मित्र से 50 हजार की लूट: बदमाशों ने आंखों पर स्प्रे मारकर लूट की वारदात को दिया अंजाम, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/बलुआ: खबर जनपद चंदौली से है जहां बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की देर शाम पुलिस के चेकिंग अभियान को बदमाशों ने चुनौती दी है। बता दें कि सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मित्र की आंखों पर स्प्रे मारकर उनके बैग में रखे 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया है। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच - पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि भुक्तभोगी प्रमोद प्रजापति मजीदहा गांव के समीप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। देर शाम सेवा केंद्र बंद करके साइकिल द्वारा अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही भुक्तभोगी बलुआ थाना क्षेत्र के बल्लीपुर से ड्योढ़ा गांव के बीच पहुंचे सुनसान रास्ता देखकर बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक उनकी आंखों पर स्प्रे मारा और जब उनको कुछ दिखाई देना बंद हुआ तो साइकिल के हैंडल में टंगे बैग में रखे 50 हजार रुपए को लुट फरार हो गए।
घटना के कुछ देर बाद भुक्तभोगी प्रमोद ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी।जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर बलुआ थाना प्रभारी डा आशीष और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज पहुंचे। जांच - पड़ताल करने के बाद घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच - पड़ताल आरंभ कर दी है, जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।