Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण

स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण
X

कानपुर में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिले में 50467 घरौनियों का वितरण किया गया। घरौनी वितरण कार्यक्रम सीएसजेएमयू में रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इसमें सांसद रमेश अवस्थी और अन्य जगह भी जनप्रतिनिधियों ने घरौनियों का वितरण किया।

सदर तहसील की घरौनियां विवि में ही दी गईं। इसके साथ ही सभी तहसीलों में घरौनी वितरित की गईं। इस दौरान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि हर आयोजन स्थल पर नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी में लाभार्थियों को घरौनी वितरित की गई हैं।

विज्ञापन

तहसील घरौनियों की संख्या

बिल्हौर 16757

घाटमपुर 10151

सदर 4265

नर्वल 19294

कुल 50467

Next Story
Share it