Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुमताज पीजी कालेज का स्वर्ण जयंती समारोह आठ को, जुटेंगे देश भर के उलमा और साहित्यकार, होगी गोल्डेन जुबली स्मारिका प्रकाशित

मुमताज पीजी कालेज का स्वर्ण जयंती समारोह आठ को, जुटेंगे देश भर के उलमा और साहित्यकार, होगी गोल्डेन जुबली स्मारिका प्रकाशित
X


लखनऊ, 31 जनवरी। मुमताज पीजी कॉलेज की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आठ फरवरी को होने वाले समारोह में देश के विद्वान सेमिनार में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर एक विशिष्ट स्मारिका भी प्रकाशित होगी।

कालेज के प्रबंधक सैयद अतहर नबी एडवोकेट ने बताया कि आठ फरवरी को मोहन मीकिन रोड स्थित कालेज कैम्पस में ’शिक्षा, सभ्यता और संस्कृति : अतीत, वर्तमान और भविष्य के संदर्भ में’ विषय पर सेमिनार का आयोजन अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के तत्वावधान में किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद, प्रशासक और समाजसेवी शामिल होंगे, जो शिक्षा और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। मुमताज पीजी कॉलेज के इस स्वर्ण जयंती समारोह में आठ फरवरी को सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जनरल जमीरुद्दीन शाह और पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इसके अलावा कर्नाटक से हाफिज कर्नाटकी, बिहार से मुतीउर्ररहमान, मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी जोधपुर राजस्थान से डा.मोहम्मद अतीक पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, एईईडीयू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद महमूद अख्तर, दिल्ली विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रो.इर्तिजा करीम, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो.वसीम अख्तर, एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.अब्बास अली मेहदी सहित देश की कई सम्मानित वक्ता सेमिनार में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। कालेज के प्रॉक्टर डा.मोहम्मद सलमान खान नदवी के अनुसार स्वर्ण जयंती स्मारिका में हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में विद्वानों के आलेख प्रकाशित होंगे।

Next Story
Share it