काशी में मौसम का बदला रुख, फरवरी की धूप में अप्रैल जैसी चुभन
![काशी में मौसम का बदला रुख, फरवरी की धूप में अप्रैल जैसी चुभन काशी में मौसम का बदला रुख, फरवरी की धूप में अप्रैल जैसी चुभन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/06/532276-c138c4e2-048a-4f14-9237-6bed96128ee1.webp)
वाराणसी जिले में फरवरी के पहले सप्ताह की धूप में अप्रैल जैसी चुभन और मई जैसा सूखा है। सुबह के 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धूप ने गर्मी बढ़ा दी है। शहर का पारा गांवों के मुकाबले 3 डिग्री तक ज्यादा है। बृहस्पतिवार की सुबह से ही चटख धूप निकली। इस दौरान धूप से लोगों को चुभन महसूस हुई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने कहा कि 7 फरवरी को बनारस में तेज ठंडी हवा चलने के आसार हैं। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आने का अनुमान है।
बता दें कि बुधवार को बीएचयू और शहरी इलाका दूसरी बार यूपी का सबसे गर्म इलाका घोषित किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री ऊपर 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 15.7 रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 29.5 डिग्री के साथ सोमवार को सबसे गर्म और मंगलवार को 30 डिग्री के साथ प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म स्थान बना था।