Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

महाशिवरात्रि पर काशी आ रहे हैं तो इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना पछताएंगे

महाशिवरात्रि पर काशी आ रहे हैं तो इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना पछताएंगे
X

महाकुंभ पर श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के चलते वाराणसी में देश के विभिन्न प्रांतों से आए दर्शनार्थियों से पूरा शहर हाउसफुल है। वहीं महाशिवरात्रि के अवसर पर महत्वपूर्ण स्नान तिथि होने के कारण विश्वनाथ धाम में भीड़ काफी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में अधिकारियों ने लोगों से अपील किया है कि महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु अन्य शिव मंदिरों व घरों में रहकर बाबा विश्वनाथ का डिजिटल दर्शन कर लें।

इन बातों का रखें ध्यान

1- दूर-दराज के क्षेत्रों से वाराणसी की तरफ आने वाले लोग महाशिवरात्रि के दिन अन्य शिव मंदिरों में दर्शन प्राप्त करें या घर पर रहकर श्री काशी विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन मंदिर के सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब, टाटा स्काई आदि पर प्राप्त कर सकते हैं।

2- महाशिवरात्रि के दिन नागा साधुओं की शोभा यात्रा और उनके दर्शन-पूजन का कार्यक्रम होने के कारण गोदौलिया और मैदागिन से होते हुए गेट नंबर-4 की तरफ आने वाले रूट का डायवर्जन पुलिस द्वारा किया जाना है। अतः दोपहर 1.00 बजे तक सामान्य जनों का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गोदौलिया व मैदागिन के रास्ते से प्रवेश नहीं होगा।

3- विभिन्न आखाड़ों से साधु-संतो एवं नागा साधुओं द्वारा शोभायात्रा निकाल कर बाबा का दर्शन किया जाएगा। इसके चलते गेट नंबर-4 (गोदौलिया द्वार) से सामान्य जन का प्रवेश पूरी तरह बाधित रहेगा। तेज धूप और गर्मी में देर तक इंतजार करना बच्चों, महिलाओं, वृद्धजनों आदि के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर मंगलवार से बुधवार तक प्रोटोकॉल दर्शन पूरी तरह बंद रहेगा।

4- काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों से अपील है कि खाली पेट दर्शन के लिए लाइन में न लगें, क्योंकि महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों की अधिक भीड़ होने के चलते दर्शन में ज्यादा समय लगने की सम्भावना है। ऐसे में खाली पेट रहने से स्वास्थ्य बिगड़ सकती है।

5- महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में मोबाइल लॉकर इत्यादि की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी तथा एकल दिशा मूवमेंट प्लान के कारण किसी दुकान इत्यादि में रखे सामान को लेने के लिए असुविधा होगी। ऐसे में श्रद्धालु मंदिर में प्रतिबंधित सामान जैसे मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, चाभी, इयरफोन, इलेक्ट्रानिक्स व धातु आदि सामान अपने घर या होटल में ही छोड़कर आएं।

6- समूह में आने वाले दर्शनार्थी अपने वापस पहुंचने का स्थल घर या होटल ही तय करके आएं। कतार या मंदिर में अलग हो जाने पर एक-दूसरे की प्रतीक्षा में अनावश्यक न रूकें।

7- किसी प्रकार की स्थिति में भागने या दौड़ने का प्रयास न करें। सामान्य तरीके से ही आगे बढ़े। कोई स्वास्थ्य समस्या होने पर निकटतम पुलिस कर्मी, मंदिर कार्मिक या स्वयंसेवी को तत्काल सूचित करें।

Next Story
Share it