Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी में फिर बंद हुए कक्षा 8 तक के स्कूल, इस दिन तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई

वाराणसी में फिर बंद हुए कक्षा 8 तक के स्कूल, इस दिन तक ऑनलाइन होगी पढ़ाई
X

वाराणसी में महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर स्कूलों पर भी पड़ रहा है। शहर में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 14 फरवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी।

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी में एक बार फिर कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की पढ़ाई 14 फरवरी तक ऑनलाइन होगी। इस आशय के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए हैं।

इस वजह से लिया गया फैसला

जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं। हालांकि विद्यालय पर अन्य विभागीय कार्य जारी रहेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं लागू होगा ये आदेश

वहीं यह आदेश ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में लागू नहीं होगा। वहां नियमित निर्धारित समय पर विद्यालय खुलेंगे। ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचना होगा।

Next Story
Share it