अनंत राज की 'रनाथन' में शामिल हुए 800+ लोग; फिटनेस और सस्टेनेबिलिटी के साथ मनाया 'अर्थ डे'

रनिंग के क्षेत्र में मशहूर कोच रविंदर की देखरेख में आयोजित हुई 10 मील एवं 5 मील की समयसीमा की रेस, 5 मील की वॉकाथन, और 1 मील की बच्चों की रेस
गुरुग्राम, 21 अप्रैल, 2025: अनंत राज लिमिटेड ने आज फिटनेस, फैमिली और सस्टेनेबिलिटी के मूल्यों को समेटे हुए 'अनंत राज रनाथन 2025' का आयोजन कर 'अर्थ डे' के एक अनोखे अंदाज में मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम के सेक्टर 63ए स्थित अनंत राज एस्टेट में हुआ, जिसमें दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के 800 से अधिक उत्साही प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
दौड़ के सर्किट में जाने-पहचाने नाम कोच रविंदर की अगुवाई में रनाथन चार श्रेणियों में आयोजित हुई, जिसमें 10 मील एवं 5 मील की समयसीमा की रेस, 5 मील की वॉकाथन, और 1 मील की बच्चों की रेस शामिल थीं। सेक्टर 63ए के आस-पड़ोस के सुरम्य, हरे-भरे और शांत वातावरण में किसी ने प्रयोजन, तो किसी ने खुशी के लिए सभी उम्र और पृष्टभूमि के धावकों ने मिलकर दौड़ लगाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हैल्थ और कम्युनिटी बॉन्डिंग को बढ़ावा देना था, बल्कि सस्टेनेबल लिविंग के तौर-तरीकों के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। रेस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी प्रीमियम अनुभव पाकर खासे उत्साहित दिखे, जिसमें तुरंत सूखने वाली रेस टी-शर्ट, विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट, बैग, और दौड़ के बाद लज्जतदार नाश्ता शामिल था।
कार्यक्रम में बोलते हुए अनंत राज लिमिटेड के डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री अमन सरीन ने कहा, "अर्थ डे हमें हमारे प्लानेट के लिए हमारी साजा जिम्मेदारी को याद दिलाता है, और आज की रनाथन हमें बताती है कि कैसे फिटनेस और सस्टेनेबिलिटी साथ-साथ चल सकते हैं। बहुत अच्छा लगा बड़ी संख्या में आए उत्साही प्रतिभागियों को देखकर। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं।"
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार गर्ग, आयुक्त, नगर निगम गुरुग्राम ने कहा, "यह देखकर बहुत अच्छा लगता है और प्रेरणा भी मिलती है कि अनंत राज जैसे कॉर्पोरेट इस तरह के सार्थक और ऊर्जावान कम्युनिटी जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देते हैं। इस तरह के आयोजन न केवल एक हैल्थी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देते हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए सामूहिक उद्देश्य की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।”
प्रत्येक श्रेणी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, और 10 मील, 5 मील और बच्चों की 1 मील रेस में टॉप 3 पुरुष और महिलाओं को सम्मानित किया गया। भाग्यशाली विजेताओं को लकी ड्रा के माध्यम से जो शानदार गिफ्ट मिले, उनमें दो प्रीमियम बाइसिकल और स्मार्टवॉच भी शामिल थीं।
म्यूजिक, फूड और ऊर्जा से भरपूर माहौल में आयोजित हुई रनाथन केवल एक दौड़ नहीं थी, बल्कि पृथ्वी, आरोग्य और साझेपन का एक उत्सव था। अनंत राज लिमिटेड इसे एक वार्षिक परंपरा बनाने पर विचार कर रही है, जो कंपनी की सस्टेनेबल और समाज-उन्मुख ग्रोथ के प्रति कटिबद्धता को सुदृढ़ करेगा।