Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में माफियाराज खत्म करने वाले 95 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, 17 जांबाजों को वीरता पदक

यूपी में माफियाराज खत्म करने वाले 95 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान, 17 जांबाजों को वीरता पदक
X

गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर उत्तर प्रदेश के 95 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मी सभी जांबाजों को मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगी। 17 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, पांच को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक, 73 को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा। इसके साथ ही अग्निशमन सेवा के 21 कर्मचारियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 16 को वीरता पदक और पांच कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक दिया जाएगा। इन लोगों ने आगजनी की घटना में लोगों को बचाने के लिए कई साहसिक कार्य किए। कई मौकों पर अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया।

लखनऊ साउथ कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। उनके साथ सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना और हमीरपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा को भी वीरता पदक मिलेगा। इसके अलावा एक पुलिस उपाधीक्षक और 13 अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारियों को यह पदक दिया जाएगा।

वीरता पदक पाने वाले जांबाजों की कहानियां

साल 2022 में 27 और 28 मई की रात गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में एक साहसिक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 50 हजार रूपये का इनामी अपराधी राकेश कुमार घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। निपुण अग्रवाल, स्वतंत्र कुमार सिंह, मुन्नेश सिंह और नीरज कुमार पाल इस मुठभेड़ का हिस्सा थे और सभी को सम्मानित किया जा रहा है। इसी साल 28 मई को ही गाजियाबाद के इन्दिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान एक लाख रूपये का इनामी अपराधी अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। अवनीश उर्फ बिल्लू दुजाना थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत हुये दोहरे हत्या काण्ड में वांछित चल रहा था। इस मुठभेड़ में शामिल डॉ. दीक्षा शर्मा, अब्दुल रहमान सिद्दीकी, और संदीप कुमार को वीरता पुरस्कार दिया जा रहा है।

वीरता पदक विजेताओं का विवरण



Next Story
Share it