Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी बीजेपी कल जिला अध्यक्षों की करेगी घोषणा! 98 में से 86 नामों का ऐलान

यूपी बीजेपी कल जिला अध्यक्षों की करेगी घोषणा! 98 में से 86 नामों का ऐलान
X

लखनऊ:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) रविवार को उत्तर प्रदेश में अपने जिला अध्यक्षों की घोषणा करेगी. पहले बताया गया था कि होली से पहले नामों की घोषणा की जाएगी, लेकिन अब तय हुआ है कि कल यानि 16 मार्च को पार्टी के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी.

बताया जा रहा है कि इस बार जिला अध्यक्ष तय करने में हुई देरी से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी नाराज़ है. एक-एक जिला अध्यक्ष को लेकर ज़बरदस्त लॉबिंग हुई है. दो साल बाद मतलब 2027 में यूपी में चुनाव होगा.

यूपी में कुछ बड़े ज़िलों में ज़िला अध्यक्ष भी हैं और महानगर अध्यक्ष भी. कानपुर में चार ज़िला अध्यक्ष हैं. इस तरह से कुल 98 ज़िला अध्यक्ष हैं. गुटबाज़ी और आपस में सहमति न बन पाने के कारण इनमें से 12 ज़िलों पर नाम अब भी तय नहीं हो पाया है.

16 मार्च को 86 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा होगी. चुनाव अधिकारी अपने-अपने जिलों में जाकर अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे. पहली बार इस तरह की व्यवस्था की गई है.

इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि जिसे जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा, उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं.

Next Story
Share it