Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश के मऊगंज में लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, ASI की मौत, कई गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के मऊगंज में  लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, ASI की मौत, कई गंभीर घायल
X

मध्य प्रदेश के मऊगंज में बड़ा विवाद हुआ है. ये विवाद पुलिस कर्मियों, तहसीलदार और आदिवासी ग्रामीणों के बीच हुआ है. भीड़ ने पुलिस के जवानों पर कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया है. इस दौरान थाना प्रभारी और तहसीलदार समेत कई अधिकारी घायल हुए हैं. वहीं, ASI रामचरण गौतम की हमले में मृत्यु हो गई है. महिला अधिकारी को बंधक बनाया.आदिवासियों ने बंधक बनाए युवक रज्जन की हत्या कर दी. थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका ,एएस आई जवाहर सिंह यादव, बृहस्पति पटेल,गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल अवस्था में एसडीओपी अंकित सुल्या ग्रामीणों के बीच घिर गईं, कई पुलिसकर्मी भी घिरे हुए हैं. घायलों को सिविल अस्पताल, आशीर्वाद हास्पिटल मऊगंज में कराया भर्ती कराया गया है. वहीं कई पुलिस कर्मी वहां पर फंसे हुए हैं, जिन्हें चोट आई हैं.

मऊगंज जिले के रमनगरी पंचायत के गड़रा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे थाना प्रभारी शाहपुर संदीप भारती, तहसीलदार पानिका, एएसआई जवाहर सिंह यादव और बृहस्पति पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए.

आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया

स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची एसडीओपी अंकित सुल्या को भी आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया, जिससे पुलिसकर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हालात इतने बिगड़ गए कि कई पुलिसकर्मी वहां फंस गए और उन्हें चोटें आईं. घायलों को सिविल अस्पताल एवं आशीर्वाद अस्पताल, मऊगंज में भर्ती कराया गया.

बता दें, रामचरण गौतम एस आई की मृत्यु हो गई है, जिन्हें हमले के बाद अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ये एसएफ के जवान पर नियुक्ति हुई थी.एसडीओपी अंकित शुल्या को बंधक बनाकर रखा गया है. भारी पुलिस पर मौके पर तैनात है. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ग्रामीणों के द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा है.हालांकि, पुलिस की तीन टुकड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है.रीवा के कंट्रोल रूम से लगातार सभी टुकड़ियां संपर्क में बनी हुई है.

कैसे हुआ हमला?

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जिसे शांत करने पुलिस पहुंची थी. लेकिन ग्रामीणों ने अचानक आक्रामक रुख अपनाते हुए पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया, जिससे कई जवान घायल हो गए.

पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर, सुरक्षा बढ़ाई गई

घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. कई घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन सतर्क

मऊगंज में इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Story
Share it