'समाज को बांटने के लिए एक बड़ा वर्ग सक्रिय है', संघ प्रमुख मोहन भागवत ने BHU IIT में छात्रों संग की चर्चा

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि समाज में विघटनकारी शक्तियां सक्रिय हैं। समाज को बांटने के लिए एक बड़ा बौद्धिक वर्ग भी सक्रिय है। इसके खिलाफ सभी को आगे आना होगा। विशेष रूप से बौद्धिक वर्ग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
शिक्षक अगर आइआइटी का हो तो उसका प्रभाव समाज में अधिक प्रभावी होगा। आइआइटी के शिक्षक कुछ समय निकाल कर गांवों तक जाएं। पांच दिवसीय काशी प्रवास पर आए भागवत ने दूसरे दिन आइआइटी बीएचयू के परिसर में प्रोफेसरों व छात्रों के साथ शाखा प्रवास में बौद्धिक चर्चा के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर समाज, देश और विश्व को परिवार मानकर निर्माण में जुटना होगा।
एक अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संघ को अधिक समय दें। संभव हो सके तो कुछ वक्त के लिए पूर्ण समय दें। पंच प्रण यानी सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण की रक्षा, स्वदेशी भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे हम उत्तम नागरिक का निर्माण कर सकते हैं। इसे बौद्धिक स्तर पर ही नहीं बल्कि जीवन में व्यावहारिक रूप से भी उतारें।
इससे पहले उन्होंने आइआइटी के एनसीसी ग्राउंड में विद्यार्थियों की विवेकानंद शाखा में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ ने 100 वर्षों में भारतीय समाज को सुदृढ़ करने का कार्य किया है। शाखा प्रवास में आइआइटी बीएचयू के 94 विद्यार्थियों और 28 शिक्षकों के साथ संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला व विभाग प्रचारकों को दिया संदेश
भागवत ने सुबह की शुरुआत ध्वज प्रणाम और प्रार्थना से की। इसके बाद दो सत्र में जिला व विभाग प्रचारकों के साथ बैठकें कीं। इनमें काशी प्रांत के प्रचारक शामिल हुए। उन्होंने सभी को संघ के 100 वर्ष पूरा होने पर हर गांव-मोहल्ले तक शाखा प्रारंभ करने का लक्ष्य दिया। कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर समरसता बढ़ाने के लिए कार्य करें।
आज बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन-पूजन
संघ प्रमुख अपने काशी प्रवास के तीसरे दिन शनिवार को सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद शहर के गणमान्य नागरिकों और बौद्धिक वर्ग के लोगों के साथ चर्चा करेंगे। यह सभी कार्यक्रम निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कालेज में होंगे।