Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई?', बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव का BJP पर जोरदार हमला

महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई?, बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव का BJP पर जोरदार हमला
X

नई दिल्ली। लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही सरकार से सवाल किया कि महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजर सरकार डबल ब्लंडर कर रही है। अभी तक मृतकों का आंकड़ा नहीं दिया गया है।

अखिलेश यादव महाकुंभ को लेकर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहे है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया गया था और सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि 100 करोड़ लोगों के आने और श्रद्धालुओं के रहने का पूरा इंतजाम होगा लेकिन पहले ही स्नान पर उनकी पूरी पोल खुल गई।

डिजिटल इंडिया कहां है? : अखिलेश

अखिलेश यादव ने डिजिटल इंडिया को लेकर भी सरकार को घेरा। सवाल किया कि डिजिटल इंडिया कहां है? विभिन्न साइबर क्राइम का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया करते-करते डिजिटल अरेस्ट। पूछा कि विकसित भारत की ये कैसी तस्वीर है?

Next Story
Share it