वाराणसी : गृहकर बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, BSA कार्यालय समेत दो प्रतिष्ठानों पर निगम ने जड़ा ताला

गृहकर बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम द्वारा गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। दो सरकारी विभागों को सील कर ताला बंद कर दिया गया। सुबह 10 बजे संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद और कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि बीएसए ऑफिस पर 6,73000 का टैक्स बाकी है, पूर्व में कई बार गृहकर वसूली के लिए प्रयास किया गया। लेकिन गृहकर जमा नहीं किया गया। इसी मामले को लेकर संयुक्त नगर आयुक्त द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसए कार्यालय को बंद कर दिया गया।
वहीं कुछ ही देर के अंतराल में दूसरी कार्रवाई करते हुए सांस्कृतिक संकुल में भी ताला लगा दिया गया। सांस्कृतिक संकुल पर 57000 बकाया है। सांस्कृतिक संकुल के संस्थापक से भी कई बार टैक्स जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन कर नहीं जमा किया गया। ऐसे में दोनों प्रतिष्ठानों पर ताला बंद कर दिया गया।