Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूट्यूबर 'रणबीर अल्लाहबादिया' विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी

यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया विवाद पर बोले CM देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना ने भी दी चेतावनी
X

इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से दिए गए विवादित बयान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अल्लाहबादिया पर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। वहीं, इस पूरे मुद्दे पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि सीएम फडणवीस ने क्या कहा है।

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- "मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अब तक इसे देखा नहीं है। चीजों को गलत तरीके से कहा और पेश किया गया है।" देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा- "हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं। हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।"

शिवसेना ने दी चेतावनी

दूसरी ओर इस पूरे विवाद पर शिवसेना ने भी यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को चेतावनी दी है। शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा- "शिवसेना इस यूट्यूबर को चेतावनी देना चाहती है कि हमारी मां-बहनों का ऐसा अपमान नहीं किया जाना चाहिए। उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी का गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए। अगर वह नहीं मानेंगे तो हम उनका शो बंद करने की कोशिश करेंगे और कानूनी तौर पर उन्हें दोबारा ऐसे बयान देने से रोकने की भी कोशिश करेंगे।"

पुलिस स्टेशन में शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नीलोत्पल मृणाल ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ ख़ार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। इसके साथ ही NHRC के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर "संबंधित प्रकरण/वीडियो को यूट्यूब से हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।"

Next Story
Share it