Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर: पेड़ से टकराने के बाद CNG कार में लगी आग, होली खेलने निकले 2 दोस्त जिंदा जले

मुजफ्फरनगर: पेड़ से टकराने के बाद CNG कार में लगी आग, होली खेलने निकले 2 दोस्त जिंदा जले
X

मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गई जिससे होली खेलने निकले दो दोस्तों की मौत हो गई। तीसरा दोस्त जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा है। तीनों कार में सवार होकर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद गाड़ी में लगा CNG टैंक फट गया और कार में आग लग गई। चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। कुछ देर में पुलिस भी आ गई।

जलकर खाक हो गई कार

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। आग लगने से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार मैनपाल (35) और राजीव उर्फ राजू (30) की मौत हो गई। हादसे में घायल संजीत को अस्पताल ले जाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इलाहबास से सिकंदरपुर जाते समय हुआ हादसा

सीकरी गांव के रहने वाले संजीत, मैनपाल और राजू कार में सवार होकर पास के गांव इलाहबास गए थे। दोस्तों के साथ रंग खेलने के बाद सिकंदरपुर जा रहे थे। रहमतपुर-भोकरहेड़ी मार्ग पर रजवाहे के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का CNG टैंकर फट गया और देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। मैनपाल और राजीव आग की लपटों में घिर गए और उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। कार में सवार संजीत को कुछ राहगीरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग से बाहर निकाला।

Next Story
Share it