Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > दो मालगाड़ी ट्रेनों की भिड़ंत, पटरी से उतरे इंजन; DFC की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप
दो मालगाड़ी ट्रेनों की भिड़ंत, पटरी से उतरे इंजन; DFC की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप
BY Janta4 Feb 2025 5:01 AM GMT
![दो मालगाड़ी ट्रेनों की भिड़ंत, पटरी से उतरे इंजन; DFC की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप दो मालगाड़ी ट्रेनों की भिड़ंत, पटरी से उतरे इंजन; DFC की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/04/532224-whatsapp-image-2025-02-04-at-103347-am.webp)
X
Janta4 Feb 2025 5:01 AM GMT
फतेहपुर। डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर लाइन पर मंगलवार सुबह खागा कोतवाली के पांभीपुर गांव के सामने कोयला लदी खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के पीछे प्रयागराज से कानपुर जा रही दूसरी कोयदा लदी मालगाड़ी ट्रेन जा टकराई। जिससे खड़ी ट्रेन का इंजन डिरेल होकर पटरी से खंदक में उतर गया जबकि टक्कर मारने वाली ट्रेन के गार्ड की बोगी ट्रैक से नीचे उतर गई।
जिससे डीएफसी की अपलाइन हावड़ा-दिल्ली रूट ठप हो गई। डाउन लाइन बहाल है। खबर मिलते ही रेलपथ अभियंता के साथ कीमैन व ट्रैकमैनों की टीम मौके पर ट्रैक बहाल के कार्य में जुटी हुई है।
Next Story