Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठि‍कानों पर ED की छापेमारी, परिजनों से कर रही पूछताछ

गोरखपुर में सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठि‍कानों पर ED की छापेमारी, परिजनों से कर रही पूछताछ
X

गोरखपुर। कंदरप और गंगोत्री इंटरप्राइजेज से जुड़े करोड़ों रुपये के बैंक लोन घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तेज हो गई है। सोमवार सुबह ईडी की एक टीम सुमेर सागर स्थित पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के आवास पहुंची, जहां पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि चिल्लूपार से विधायक रह चुके पूर्व मंत्री के बेटे व सपा नेता विनय शंकर तिवारी और उनके परिजन घर में मौजूद हैं। लखनऊ में भी इस मामले में ईडी की छापेमारी चलने की सूचना है। ईडी की टीम विभिन्न पहलुओं की पड़ताल में जुटी हैं।

सोमवार सुबह करीब 8 बजे ईडी की दो सदस्यीय टीम सीआईएसएफ के जवानों के साथ पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (दिवंगत) के आवास पर पहुंची। टीम के पहुंचते ही इलाके में हलचल मच गई। अधिकारियों ने सीधे घर के भीतर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, घर के अंदर विनय शंकर तिवारी व स्वजन मौजूद हैं और ईडी की टीम उनसे दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ले रही है।

Next Story
Share it