महंत राजू दास के खिलाफ सपा ने दर्ज कराई FIR
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस विवादित टिप्पणी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने महंत राजू दास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया .
इसकी वजह से महंत राजू दास की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी अयोध्या के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मंगलवार (21 जनवरी) को महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस प्रशासन से राजू दास की फौरन गिरफ्तार और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
सपा ने दर्ज कराई एफआईआर
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अयोध्या महानगर से सपा अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या के तथाकथित संत राजू दास की गलत हरकतें कई बार से देखी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राजू दास का रवैया समाजवादियों के प्रति, समाजवादी पार्टी के प्रति, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति और स्वर्गीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के खिलाफ गलत भावनाएं रही हैं, जहां आज तो उन्होंने हद ही पार कर दी.
राजू दास के बयानों का जिक्र करते हुए सपा नेता श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि उनके इस आपत्तिजनक टिप्पणी, जिसको बोलने में शर्म आती है, को लेकर जिले के सभी नेताओं के साथ मिलकर हमने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने ने कहा कि हमने पुलिस से निवेदन किया है कि उनके खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज की जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
प्रशासन को सपा का अल्टीमेटम
प्रशासन को चेतावनी देते हुए अयोध्या महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा, अगर उन पर कार्रवाई नहीं होती है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सीधी लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे. श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि कार्रवाई के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है और कार्रवाई नहीं हुई तो आगे कदम उठाएंगे.