जम्मू के अखनूर सेक्टर में हुआ IED विस्फोट, 2 जवान शहीद; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
![जम्मू के अखनूर सेक्टर में हुआ IED विस्फोट, 2 जवान शहीद; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी जम्मू के अखनूर सेक्टर में हुआ IED विस्फोट, 2 जवान शहीद; इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/11/532414-cfee16d3-6482-40e8-8c4f-61199116f9a2.webp)
जम्मू के अखनूर सेक्टर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां फॉरवर्ड पोस्ट पर आईईडी विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. पेट्रोलिंग करते हुए जवान इसकी चपेट में आ गए थे . शक है कि ये आईडी आतंकियों के द्वारा लगाईं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के मुताबिक यह घटना 3:50 की है. सेना का एक गश्ती दल अपनी रूटीन पेट्रोलिंग पर था. तभी सीमा के पास एक आईईडी विस्फोट हुआ जिसमें एक अधिकारी समेत तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया था.
अधिकारियों ने दी जानकरी
अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि भट्टल इलाके में जवान गश्त कर रहे थे, तभी शक्तिशाली विस्फोट हुआ. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हुआ. माना जा रहा है कि इसे आतंकवादियों ने लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को अस्पताल ले जाया गया है तथा उनकी हालत गंभीर बताई गई है.
अखनूर सेक्टर में मिला था मोर्टार शेल
इससे पहले जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मंगलवार (11 फरवरी) को एक मोर्टार शेल मिला, जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस बात की जानकरी पुलिस अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में कुछ स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे मोर्टार शेल देखा. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने विस्फोटक पदार्थ को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया.