Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

किसानों को वित्त मंत्री ने दी सौगात, खेती-किसानी के लिए KCC की लिमिट हुई 5 लाख

किसानों को वित्त मंत्री ने दी सौगात, खेती-किसानी के लिए KCC की लिमिट हुई 5 लाख
X

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना आठवां बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने अपने बजट भाषण में विकसित भारत की परिकल्पना पेश की. इसी क्रम में उन्होंने किसानों को इस बजट में बड़ी सौगात देते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है.

आपको बता दें अभी तक किसानों को खेती-किसानी के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर केवल 3 लाख रुपए की लिमिट मिलती थी. इसके अलावा देश की सुस्त पड़ी इकोनॉमिक ग्रोथ को गति देने के लिए भी देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई अहम ऐलान किए है.

कब से बढ़ेगी KCC की लिमिट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. अभी तक किसानों को KCC के जरिए केवल 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, जिसे बजट 2025 में बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जल्द ही किसानों को इस बढ़ी हुई लिमिट का फायदा मिलेगा.

कब शुरू हुई किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को अब से करीब 26 बरस पहले साल 1998 में शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत जो किसान खेती और उससे जुड़े कामों को करते हैं उन्हें 9 फीसदी के ब्याज पर शॉर्ट टर्म लोन प्रोवाइड कराया जाता है. इस स्कीम की खास बात ये है कि सरकार की ओर से लोन पर लगने वाले ब्याज पर 2 फीसदी की छूट भी देती है.

वहीं जो किसान समय पर पूरे लोन का भुगतान कर देते हैं उन्हें प्रोत्साहन के तौर पर और 3 फीसदी की छूट दी जाती है. इसका मतलब है कि किसानों को ये लोन सिर्फ 4 फीसदी सालाना ब्याज पर दिया जाता है. 30 जून 2023 तक इस तरह​ के लोन लेने वालों की संख्या 7.4 करोड़ से ज्यादा थी. जिन पर 8.9 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया देखने को मिला था.

Next Story
Share it