Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में NCR के तर्ज पर बनेगा SCR, इन 6 जिलों को किया गया शामिल; योगी सरकार ने गठित की कमेटी

यूपी में NCR के तर्ज पर बनेगा SCR, इन 6 जिलों को किया गया शामिल; योगी सरकार ने गठित की कमेटी
X

लखनऊ। लखनऊ सहित हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी जिले को मिलाकर आठ माह पहले बनाए गए उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण(यूपीएससीआरडीए) की सहायता के लिए राज्य सरकार ने अब कार्यकारी समिति का गठन किया है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में गठित की गई समिति में 21 सदस्य रखे गए हैं।

समेकित नियोजित विकास के लिए एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) प्लानिंग बोर्ड की तर्ज पर यूपीएससीआरडीए का गठन तो पिछले वर्ष 19 जुलाई को कर दिया गया था लेकिन अब तक उसके द्वारा कोई खास काम नहीं किया जा सका है।

राज्य सरकार ने प्राधिकरण के कामकाज को शुरू करने के लिए अब कार्यकारी समिति का गठन किया है।

प्राधिकरण के कृत्यों के निर्वहन में सहायक की भूमिका अदा करने वाली समिति में नगर विकास, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, अवस्थापना व औद्योगिक विकास, परिवहन, पंचायती राज विभाग के सचिव/विशेष सचिव, यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक (सीटीसीपी), लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, स्थानीय निकाय निदेशक, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर व बाराबंकी के मुख्य विकास अधिकारी और सरकार द्वारा नियुक्त नगर नियोजन व विकास के क्षेत्र के विशेषज्ञ को बतौर सदस्य रखा गया है।

यूपीएससीआर विकास प्राधिकरण के सदस्य सचिव ही कार्यकारी समिति के सदस्य सचिव भी होंगे। उल्लेखनीय हैकि कुल 27,826 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले यूपीएससीआरडीए के अध्यक्ष मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष मुख्य सचिव हैं।


Next Story
Share it