चंदौली में क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर, क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन (NEW UPCA) को मिला लोगो का कॉपीराइट और कानूनी मान्यता

क्रिकेट खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी, पारदर्शी संचालन की उम्मीद
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली: उत्तर प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आई है। क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन (NEW UPCA) को भारत सरकार से सिंबल (लोगो) का कॉपीराइट और कानूनी मान्यता प्राप्त हो गई है। इस उपलब्धि के बाद चंदौली में खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्रिकेट खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
गौरतलब है कि वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तत्कालीन UPCA को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था, जिससे संस्था के राज्य सरकार से सभी आधिकारिक संबंध समाप्त हो गए थे। हालांकि वर्ष 2023 में पूर्व उपाध्यक्ष श्री जी.डी. शर्मा के प्रयासों से संस्था को समाज चिटफंड, आगरा के माध्यम से पुनः मान्यता प्राप्त हुई। साथ ही भारत सरकार से लोगो का कॉपीराइट भी हासिल कर लिया गया।
अब NEW UPCA राज्य सरकार के अधीन कार्य करेगा, जिससे खिलाड़ियों को पारदर्शिता, न्यायपूर्ण चयन और बेहतर सुविधाओं की उम्मीद है। इस अवसर पर चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अनेक खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के सदस्यों ने इस मौके को प्रदेश में क्रिकेट के लिए एक "नई शुरुआत और स्वर्णिम भविष्य की ओर कदम" बताया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीसीसीआई द्वारा राज्य को मिलने वाले 100 करोड़ रुपये का उपयोग प्रदेश के सभी 75 जिलों में क्रिकेट के समान विकास हेतु किया जाएगा। इस फंड से खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस, इंडोर ट्रेनिंग, 60 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना था कि अब उत्तर प्रदेश में क्रिकेट का संचालन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ होगा, जिससे खासकर ग्रामीण और जिला स्तरीय युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का उचित मंच प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में चंदौली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अविनाश पांडेय, अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अवधेश चौरसिया, पीयूष गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य व जिले के खिलाड़ी उपस्थित रहे।