Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की हुई बात, विश्वसनीय साझेदारी की जताई इच्छा

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की हुई बात, विश्वसनीय साझेदारी की जताई इच्छा
X

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की. 20 जनवरी को ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली है. इसके बाद पहली बार उनकी PM मोदी से बात हुई है. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई है.

PM मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ट्रंप से फोन पर बात करने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "अपने प्रिय दोस्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई. मैंने उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे."

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी चुनाव 2024 में शानदार जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की थी. राष्ट्रपति ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने X पर लिखा था, "मेरे दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी. टेक्नालॉजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है."

Next Story
Share it