Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आरक्षण को लेकर RJD कार्यकर्ताओं के संग धरने पर बैठे तेजस्वी यादव, पोस्टर में लालू परिवार से तेज प्रताप गायब

आरक्षण को लेकर RJD कार्यकर्ताओं के संग धरने पर बैठे तेजस्वी यादव, पोस्टर में लालू परिवार से तेज प्रताप गायब
X

बिहार की राजधानी पटना में आज आरजेडी के कार्यकर्ता सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस धरने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। धरना पार्टी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है, जिस पर लिखा है, "आरक्षण चोर बीजेपी, नीतीश सरकार जवाब दो।"

धरना में शामिल तेजस्वी यादव हाथ में पोस्टर लिए बैठे दिखें, जिस पर लिखा है, "16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो"। वहीं, धरना स्थल पर लगाए गए पोस्टर में लालू परिवार से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती की तस्वीरें हैं, लेकिन इस पोस्टर में तेज प्रताप यादव को जगह नहीं मिली।

"ताड़ी निकालने वालों को शराबबंदी कानून से दी जाएगी छूट"

वहीं, बीते दिनों तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ताड़ी निकालने वालों को नीतीश कुमार सरकार द्वारा लाए गए कड़े शराबबंदी कानून के दायरे से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस कदम से गरीब लोगों, खासकर दलितों को राहत मिलेगी, जो आबकारी कानून के कठोर प्रावधानों के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। बता दें कि अप्रैल 2016 में राज्य में शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री की हठधर्मिता के कारण कानून को इस रूप में लाया गया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य पर शासन करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अब फिट नहीं हैं। यादव ने अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के शासनकाल को याद करते हुए कहा, “उन्होंने (लालू यादव ने) ताड़ी की बिक्री पर लगने वाले करों में छूट दी थी। इससे आबादी के सबसे गरीब तबके को राहत मिली। सत्ता में आने पर हम भी ऐसा ही करेंगे। इसके अलावा, हम ताड़ी निकालने को शराबबंदी के दायरे से बाहर लाएंगे।”

Next Story
Share it