सिद्धार्थनगर में धान खरीद घोटाला: पुलिस की SIT करेगी जांच, अब तक चार की हो चुकी है गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर में धान खरीद घोटाले की जांच के लिए पुलिस की एसआईटी टीम गठित की गई है। एसआईटी 37 क्रय केंद्र प्रभारियों की जांच करेगी और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अभी तक छह आरोपितों को नामजद किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में तेजी लाने के लिए गोरखपुर के एफसीआई कार्यालय ने भी सहयोग दिया है।
सिद्धार्थनगर। धान खरीद घोटाला की जांच के लिए पुलिस की चार सदस्यीय टीम एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिंग टीम) गठित की है। शासन के निर्देश पर यह एसआइटी अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करके आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। डीआइजी बस्ती रेंज दिनेश कुमार पी एसआइटी की विवेचना का नियमित पर्यवेक्षण करेंगे।
सीओ सदर अरुणकांत सिंह को एसआइटी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। टीम में निरीक्षक क्राइम ब्रांच विनोद कुमार, सत्येंद्र कुंवर व एसएचओ सदर संतोष कुमार तिवारी को सहायक विवेचक के रूप में नामित गया। धान खरीद सत्र 2023-24 में क्रय एजेंसी पीसीएफ ने खरीद की थी। कुल 37 क्रय केंद्र स्थापित किए गए थे। अब एसआइटी इन सभी 37 क्रय केंद्र प्रभारी की जांच करेगी। सभी मुकदमों की एक साथ एसअइटी विवेचना करेगी।
पीसीएफ में धान खरीद के नाम पर हुए 16.50 करोड़ के घोटाले की जांच में तेजी आ गई है। गोरखपुर के एफसीआइ कार्यालय ने प्रश्नों का उत्तर दे दिया है। पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक बस्ती मंडल विजय कुशवाहा की तहरीर पर सदर, बांसी, त्रिलोकपुर और खेसरहा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। अभी तक छह आरोपितों को मुकदमा में नामजद किया है
अभी तक पुलिस कह रही थी कि इस प्रकरण में कई और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं, लेकिन विभाग की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही। जुलाई के अंत में जिले में धान खरीद में घोटाला पकड़ में आया था। प्रशासन ने सख्ती की तो इसमें से करीब 13 करोड़ रुपये की रिकवरी भी की गई।
पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक बस्ती मंडल विजय कुशवाहा की तहरीर पर सदर थाने में 30 अगस्त को पीसीएफ के जिला प्रबंधक अमित चौधरी समेत दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अगस्त में ही बांसी, खेसरहा व त्रिलोकपुर थाने में चार क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ।
डीआइजी बस्ती रेंज ने धान खरीद घोटाला की जांच के लिए एसआइटी गठित की है। पुलिस के पास जांच से संबंधित सभी अभिलेख नहीं उपलब्ध रहे। इस लिए जांच प्रभावित हो रही थी। एफसीआइ गोरखपुर कार्यालय ने अभिलेख उपलब्ध करा दिया है। जल्द ही विवेचना पूरी की जाएगी। इस प्रकरण में जिसका भी नाम प्रकाश में आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -अरुणकांत सिंह, सीओ, सदर।
सदर पुलिस ने दो क्रय केंद्र प्रभारी को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने रविवार को दो क्रय केंद्र प्रभारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित क्रय केंद्र प्रभारी इटवा थाना के कुनगाई गांव निवासी अंकुर दुबे व बस्ती के भानपुर के बनबनिया गांव निवासी ओमप्रकाश पांडेय है। इन्होंने क्रय केंद्र पर खरीद किए गए धान को कुटाई के लिए मिलर के पास नहीं भेजा था।
कार्रवाई करने वाली टीम में निरीक्षक शशिभूषण पांडेय, मुख्य आरक्षी संजय यादव, नंदलाल यादव, आरक्षी आलोक यादव समेत अन्य रहे। बांसी कोतवाली पुलिस ने पहले दो की गिरफ्तारी की थी। इस प्रकरण में पुलिस ने अभी तक चार लोगों की गिरफ्तारी की है।