Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मथुरा : अधिवक्ताओं का SSP का घेराव कर एक घंटे तक नारेबाजी व प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

मथुरा : अधिवक्ताओं का SSP का घेराव कर एक घंटे तक नारेबाजी व प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
X

मथुरा। कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 मार्च को एक और बाइक की भिड़ंत में एक पक्ष की ओर से आए अधिवक्ता के साथ मारपीट करने और मुकदमा दर्ज करने के मामले में तूल पकड़ लिया है। कृष्णा नगर चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सोमवार को बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता एसएससी कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय का गेट बंद करके एसएसपी का घेराव किया।

एसएसपी ने ट्रेनी आइपीएस को जांच सौंपी, लेकिन अधिवक्ता तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। इसके बाद आमसभा बुलाकर सभी अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। शुक्रवार दोपहर कृष्णानगर में एक हास्पिटल के समीप ईको चालक ने बाइक सवार में टक्कर मार दी।

इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना कर घायलों को उपचार को भर्ती करा टक्कर मारने वाली गाड़ी ईको को पकड़ लिया। तभी हादसे की जानकारी होने पर अधिवक्ता अमरजीत सिंह अपने साथियों के साथ पहुंच कर हास्पिटल के सामने विरोध जताने लगे।

आरोप है कि कृष्णा नगर चौकी प्रभारी विक्रांत तोमर ने उनके साथ मारपीट कर दी और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया। अधिवक्ता के खिलाफ हुई कार्रवाई से नाराज अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व सचिव शिवकुमार लवानिया के नेतृत्व में सोमवार दोपहर सवा एक बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और गेट बंद करके विरोध-प्रदर्शन करने लगे।

हंगामे को देख एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधिवक्ताओं को समझने का प्रयास किया, लेकिन वह चौकी प्रभारी को तुरंत निलंबित और मुकदमा लिखने की मांग पर आ गए।

इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच ट्रेनी आइपीएस गोल्डी गुप्ता से करने का आश्वासन देकर चौकी प्रभारी को एक सप्ताह की छुट्टी पर भेज दिया।करीब एक घंटे तक हुए हंगामें के बाद बार एसोसिएशन की आम सभा आयोजित की गई।

इसमें अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने का निर्णय ले लिया। बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। जब तक साथी अधिवक्ता को न्याय नहीं मिलेगा, अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

Next Story
Share it