Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल यादव का योगी सरकार पर हमला- महाकुंभ में साफ पानी केवल VIP लोगों को मिला

शिवपाल यादव का योगी सरकार पर हमला- महाकुंभ में साफ पानी केवल VIP लोगों को मिला
X

प्रयागराज महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में पहुँच चुका हैं. 26 फरवरी को महाकुंभ में अंतिम स्नान होना है. इस बीच समाजवादी पार्टी लगातार महाकुंभ को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलवार है, सपा महासचिव शिवपाल यादव ने फिर से महाकुंभ की अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ये सरकार कुंभ में साफ पानी तक नहीं दे पाई है.

सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि "मैंने कई बार कहा कि ये आस्था और व्यवस्था का समन्वय नहीं कर पाएं हैं और इसलिए यह सब हुआ है, ये कुंभ में साफ पानी भी नहीं दे पाए. साफ पानी केवल VIP लोगों को मिला है. इन्होंने प्रचार-प्रसार करके सभी को बुलाया है. कुंभ सदियों पुराना है और हमारी सरकार में भी कुंभ 2 बार लगा था लेकिन, तब यहां कभी अव्यवस्था नहीं हुई और न ही किसी को कोई परेशानी का सामना करना पड़ा.

शिवपाल यादव ने कहा कि कुंभ पहले भी लगता ही आया है और जो इन्होंने कहा था कि सौ करोड़ लोग आएंगे तो इनकी गिनती बहुत मजबूत है उन्होंने इसे तो तुरंत गिन लिया लेकिन जो लोग महाकुंभ में मरे, जिनकी भगदड़ में जान चली गई उनकी गिनती अभी तक नहीं हो पाई है. दो-दो जगह भगदड़ में जो मरे उनकी गिनती नहीं कर पा रहे है.

बता दें कि महाकुंभ में अब तक अनुमान से कहीं ज्यादा 61 करोड़ संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रयागराज में लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है. इन दिनों करीब एक करोड़ लोग रोजाना कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं. अनुमान है कि आखिरी दिन शिवरात्रि स्नान पर ये आंकड़ा और बढ़ सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी लगातार महाकुंभ भगदड़ मामले में मारे गए लोगों की संख्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रही है. सपा ने लोकसभा और यूपी विधानसभा दोनों जगहों पर इस मुद्दे को उठाया है.

Next Story
Share it