20 KM लंबा जाम, सभी ट्रेनें रद्द… प्रयागराज में हर तरफ भीड़ ही भीड़
![20 KM लंबा जाम, सभी ट्रेनें रद्द… प्रयागराज में हर तरफ भीड़ ही भीड़ 20 KM लंबा जाम, सभी ट्रेनें रद्द… प्रयागराज में हर तरफ भीड़ ही भीड़](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/2025/02/09/532364-e27068fe-340c-47e4-9b0d-9b2376f7ad0e.webp)
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पिछले कुछ दिनों से भीड़ कम होने की बात सामने आ रही थी, वहीं अखाड़ों के साधु-संतों की निकासी भी हो रही थी. इन खबरों के बाद एक बार फिर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में जा पहुंचे. प्रयागराज में एक बार फिर से भारी भीड़ दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए. भीड़ को देखते हुए सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. जो लोग अंदर फंसे हुए हैं वह अंदर ही रह गए. जिसके बाद रेलवे स्टेशन से भारी भीड़ रेलवे ट्रैक के सहारे ही आगे बढ़ती हुई दिखाई दी.
सभी ट्रेनेें रद्द
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखते हुए सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन के अंदर फंसे हुए श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पर ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें रास्ते पर हजारों लोग फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं और बीच-बीच में गाड़ियां फंसी हुई हैं. उन्होंने पोस्ट में राज्य सरकार से अपील की है कि महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन व्यवस्था कराई जाए.
किस रूट पर लगा जाम
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में वीडियो शेयर की है, इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि लखनऊ की तरफ से 30 किलोमीटर पहले से जाम लगा है, वहीं रीवा रोड की तरफ से 16 किलोमीटर का जाम लगा है. वाराणसी की ओर से 12-15 किलोमीटर पहले से जाम लगा हुआ है. स्टेशन पर इतनी भीड़ है कि लोग ट्रेन के इंजन तक में घुस गए. इतनी भीड़ में लोग परेशान तो हो ही रहे हैं साथ ही शहर का आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.