Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

26 जनवरी के दिन भी गंधरिया ग्राम प्रधान ने मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मारी बाज़ी

26 जनवरी के दिन भी गंधरिया ग्राम प्रधान ने मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मारी बाज़ी
X


आशुतोष शुक्ल बस्ती

26 जनवरी के दिन भी गंधरिया ग्राम प्रधान ने मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में मारी बाज़ी

- एक तरफ जहां पूरा देश 26 जनवरी का पर्व मनाने में था व्यस्त वही दूसरे तरफ गंधरिया प्रधान ने मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में थे व्यस्त

- विकासखण्ड गौर में मनरेगा भ्रष्टाचार बढ़त की ओर , जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भी भ्रष्टाचार का दाग लगता हुआ दिख रहा है। जनपद बस्ती के विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत गंधरिया में मनरेगा योजना के तहत चल रहे "पिच रोड से सावडीह सरहद तक चकबंद निर्माण कार्य" में 26 जनवरी को 41 मजदूरों की फर्जी हाजरी लगाई गई है। यह मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू किये। लोगों में चर्चाएं चल रही हैं कि ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक या महिला मेट , सचिव और टी ए समेत अन्य कर्मचारियों को मिलकर मनरेगा के धन को गबन करने का प्रयास किया जा रहा हैं। प्रतिदिन लगभग 9717 रुपये का सरकारी धन हड़पने का यह खेल गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी जारी रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ गौर को इस मामले की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बार-बार आश्वासन देने के बावजूद जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। एक ओर जहां देश राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग सरकारी धन का दुरुपयोग कर देश की जनता को ठगने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भारत सरकार के अथक प्रयास के बाद भी महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है । ब्लॉक की जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी अपने - अपने हिस्सा को लेकर मामले में अंजान बने रहते हैं और ग्रामीणों की शिकायत पर जान क्यों करवाई के नाम पर उल्टी सीधी या कूटरचित रिपोर्ट लगाकर सरकारी घोटले मामले को रफा दफा कर देते हैं अब देखना है कि विकासखण्ड गौर के ग्राम पंचायत गंधरिया में 26 जनवरी के दिन फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने मामले में क्या कार्रवाई की जाती है ?

Next Story
Share it